इंग्लैंड में होने वाले 2019 क्रिकेट विश्वकप शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। क्रिकेट के इस महासंग्राम में इस बार कुल 10 टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी और क्रिकेट की सबसे शानदार ट्रॉफी को जीतने की पूरी कोशिश करेंगी।
साल 2019 का विश्वकप काफी शानदार होने वाला है। जहाँ यह प्रतियोगिता क्रिस गेल, इमरान ताहिर और महेंद्र सिंह धोनी जैसे महान खिलाड़ियों का आखिरी विश्वकप साबित होगा, वहीं दूसरी ओर राशिद खान, हार्दिक पांड्या और कागिसो रबाडा जैसे खिलाड़ी खेल के सबसे बड़े मंच पर पहली बार अपना दम दिखाएंगे।
आज इस लेख में हम उन पांच अहम खिलाड़ियों की बात करेंगे, जो इस साल अपने-अपने देश के लिए पहला विश्वकप खेलेंगे और जिनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
#5 जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो का नाम इस सूची में पांचवे स्थान पर आता है। इंग्लैंड के लिए मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ के रूप में खेलने वाले जॉनी बेयरस्टो की किस्मत तब बदली, जब उन्होंने साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खेलना शुरू किया।
साल 2017 से सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खेलते हुए इस बल्लेबाज़ ने 33 पारियों में 50.72 की औसत और 113 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 1471 रन बनाए हैं, जिसमे 6 शतक शामिल हैं।
जॉनी बेयरस्टो की लम्बे शॉट लगाने और तेज़ी से रन बनाने की असाधारण क्षमता के चलते इंग्लैंड के मिडिल आर्डर के बल्लेबाज़ , जैसे जो रुट, जोस बटलर ,बेन स्टोक्स थोड़ा और खुलकर खेले हैं, जिससे वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के प्रदर्शन में काफी इज़ाफ़ा हुआ है।
वर्तमान में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज़ शानदार फॉर्म में चल रहा है। विश्व की सबसे प्रसिद्ध टी20 लीग , आईपीएल में इस खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए हैदराबाद के लिए 10 पारियों में 157 के स्ट्राइक रेट से 445 रन बनाए।
इस साल के विश्वकप में इंग्लैंड एक प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा, और क्योंकि इस टीम में एलेक्स हेल्स नहीं हैं, तो जॉनी बेयरस्टो पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने और इंग्लैंड को उसका पहला विश्वकप खिताब जितवाने की एक अहम ज़िम्मेदारी है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#4 उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)
बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं। साल 2019 में ख्वाजा दमदार फॉर्म में दिखे हैं, और अब तक के खेले गए मुकाबलों में इस खिलाड़ी ने 769 रन बनाए हैं, जिनमें 6 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं।
आरोन फिंच, डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के साथ उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ी क्रम को और भी खतरनाक बनाते हैं।
#3 शिमरॉन हिटमायर (वेस्टइंडीज़)
वेस्टइंडीज़ के मध्य क्रम के बल्लेबाज़ शिमरॉन हिटमायर इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने अब तक सिर्फ 25 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 110 के स्ट्राइक रेट से 899 रन बनाए हैं।
हिटमायर इंग्लिश कंडीशन से बखूबी वाकिफ है, जिसके चलते वह स्पिन और तेज़ गेंदबाज़ों के खिलाफ लम्बे शॉट्स लगा सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#2 कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा इस सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं। लगातार 140 -150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करने की असाधारण क्षमता के कारण इस गेंदबाज़ के प्रदर्शन पर पूरी दुनिया की नज़रें होंगी।
रबाडा ने अब तक सिर्फ 66 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 106 विकटें ली हैं। वर्तमान में यह गेंदबाज़ शानदार फॉर्म में है। 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद विश्वकप रबाडा का दूसरा सबसे बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट होगा, और दक्षिण अफ्रीका के लिए उनका पहला विश्वकप खिताब जिताने में रबाडा एक अहम भूमिका निभाएंगे।
#1 जसप्रीत बुमराह (भारत)
विश्व के नंबर एक तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इस सूची में पहले स्थान पर आते हैं। दाएं हाथ के इस गेंदबाज़ ने भारत के लिए 49 वनडे मुकाबलों में 85 विकेटें ली हैं। मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार के साथ जसप्रीत बुमराह भारत के लिए एक दमदार तेज़ गेंदबाज़ी तिकड़ी बनाते हैं, जो भारत को उसका तीसरा विश्वकप खिताब जितवा सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।