#4 उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)
बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं। साल 2019 में ख्वाजा दमदार फॉर्म में दिखे हैं, और अब तक के खेले गए मुकाबलों में इस खिलाड़ी ने 769 रन बनाए हैं, जिनमें 6 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं।
आरोन फिंच, डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के साथ उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ी क्रम को और भी खतरनाक बनाते हैं।
#3 शिमरॉन हिटमायर (वेस्टइंडीज़)
वेस्टइंडीज़ के मध्य क्रम के बल्लेबाज़ शिमरॉन हिटमायर इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने अब तक सिर्फ 25 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 110 के स्ट्राइक रेट से 899 रन बनाए हैं।
हिटमायर इंग्लिश कंडीशन से बखूबी वाकिफ है, जिसके चलते वह स्पिन और तेज़ गेंदबाज़ों के खिलाफ लम्बे शॉट्स लगा सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।