#2 कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा इस सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं। लगातार 140 -150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करने की असाधारण क्षमता के कारण इस गेंदबाज़ के प्रदर्शन पर पूरी दुनिया की नज़रें होंगी।
रबाडा ने अब तक सिर्फ 66 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 106 विकटें ली हैं। वर्तमान में यह गेंदबाज़ शानदार फॉर्म में है। 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद विश्वकप रबाडा का दूसरा सबसे बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट होगा, और दक्षिण अफ्रीका के लिए उनका पहला विश्वकप खिताब जिताने में रबाडा एक अहम भूमिका निभाएंगे।
#1 जसप्रीत बुमराह (भारत)
विश्व के नंबर एक तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इस सूची में पहले स्थान पर आते हैं। दाएं हाथ के इस गेंदबाज़ ने भारत के लिए 49 वनडे मुकाबलों में 85 विकेटें ली हैं। मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार के साथ जसप्रीत बुमराह भारत के लिए एक दमदार तेज़ गेंदबाज़ी तिकड़ी बनाते हैं, जो भारत को उसका तीसरा विश्वकप खिताब जितवा सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।