इसमें कोई संदेह नहीं है कि वर्ल्ड कप विश्व के अन्य सभी टूर्नामेंटों से अधिक चर्चित है और फैंस द्वारा खूब पसंद किया जाता है। इस साल वर्ल्ड कप के सभी मैच इंग्लैंड और वेल्स में खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 30 मई से होगी।
वर्ल्ड कप का यह 12वां सीजन है जो लॉर्ड्स सहित 11 अंतरराष्ट्रीय मैदानों में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में विश्व की शीर्ष 10 टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा जिसमें सभी टीमें एक दूसरे से एक-एक मैच खेलेंगी। अच्छा प्रदर्शन करने वाली शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।
इस साल के वर्ल्ड कप में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले संस्करण में अपने टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया था लेकिन वे इस साल अपनी टीम का हिस्सा नहीं है। उसका कारण यह भी है कि कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। आज हम आपको 5 ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको इस साल के वर्ल्ड कप में याद किया जाएगा।
#5. माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया):
माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले चौथे कप्तान हैं। इससे पहले एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी थी।
माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 245 वनडे मैचों में 7891 रन बनाए हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाज क्लार्क गेंदबाजी भी करते थे, जिसमें उन्होंने 57 विकेट चटकाए थे। क्लार्क ने तीन बार (2007, 2011 और 2015) वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर 25 मैच खेले हैं और 63 की औसत से 888 रन बनाए हैं।
माइकल क्लार्क ने साल 2015 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में खेला था। इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई फैंस को उनकी कमी जरूर महसूस होगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।