#4.महेला जयवर्द्धने (श्रीलंका):
महेला जयवर्द्धने ने श्रीलंका की ओर से 448 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने 33.37 की औसत से 12350 रन बनाए हैं जिसमें 19 शतक और 77 अर्धशतक शामिल हैं।
इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास में 40 मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने 35.48 की औसत से 1100 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। जयवर्द्धने ने1999 से लेकर 2015 तक के सभी 5 वर्ल्ड कप संस्करणों में हिस्सा लिया है।
#3. कुमार संगकारा (श्रीलंका):
कुमार संगकारा के नेतृत्व में साल 2011 में श्रीलंकाई टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। भारत से हार मिलने के बाद भी उन्होंने मुस्कुराकर सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया था।
संगकारा ने वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में हार मिलने के बाद संन्यास ले लिया था। संगकारा के नाम 404 वनडे मैचों की 380 पारियों में 41.98 की औसत से 14234 रन दर्ज हैं। उन्होंने विकेटकीपिंग करते हुए भी 501 (402 कैच और 99 स्टंपिंग) शिकार किए हैं। संगकारा ने वर्ल्ड कप में 37 मैचों की 35 पारियों में 56.74 की औसत से 1532 रन बनाए हैं।