#4 कलाई स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पहले यह संभावना जताई जा रही थी कि सीमीत ओवर के प्रारूप के मैचों में कलाई स्पिनर उंगली स्पिनरों को इस प्रारूप से बाहर कर देंगे। वहीं फिंगर स्पिनरों को तभी चुना जा सकता है, जब वह बल्लेबाजी भी करें। लेकिन इस बार के विश्व कप में उंगली स्पिनरों ने सभी को हैरान करने का काम किया है।
टूर्नामेंट में जहां इमरान ताहिर और युजवेंद्र चहल जैसे कलाई स्पिनरों ने सभी को हैरान करने का काम किया है लेकिन उनसे भी ज्यादा शानदार प्रदर्शन अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी जैसे उंगली के स्पिनरों ने किया है। नबी ने श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट चटकाए, इन चार में से तीन विकेट तो एक ओवर में ही लिए गए थे। जबकि पाकिस्तान के खिलाफ मोईन अली ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर तीन अहम विकेट चटकाए। वहीं बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने तीन मैचों में तीन विकेट लिए और मेहदी हसन ने तीन मैचों में पांच विकेट चटकाए।
#5 इंग्लैंड पर पाकिस्तान की अप्रत्याशित जीत
पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के हाथों एक सीरीज में 4-0 से हार का सामना किया था और उसके बाद टूर्नामेंट के अभ्यास मैच में अफगानिस्तान से मिली हार और विश्व कप के पहले मैच में वेस्टइंडीज से मिली हार के बाद ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान टूर्नामेंट में एक कमजोर टीम के रूप में अपनी पहचान बनाएगी।
वहीं दूसरी ओर अपनी घरेलू जमीन पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भी ज्यादा मजबूत हो रही थी, ऐसे में पाकिस्तान के हाथों इंग्लैंड की हार की कल्पना करना भी नाइंसाफी थी। लेकिन पाकिस्तान ने अपने सदाबहार अंदाज में सभी को हैरान करते हुए इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम पर अप्रत्याशित जीत दर्ज की और सभी को हैरान कर दिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज जैसे अनुभवी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की।