वर्ल्ड कप 2019: टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे 6 खिलाड़ी जो अपनी छाप छोड़ सकते हैं

वर्ल्ड कप 2019 शुरू होने में एक महीने का समय बाकी है

# 4 कागिसो रबाडा

कागिसो रबाडा

एकदिवसीय और टेस्ट रैंकिंग दोनों में शीर्ष 5 में शामिल होने वाले एकमात्र गेंदबाज, कगिसो रबाडा 2015 में पदार्पण करने के बाद से ही शानदार गेंदबाजी करते आये हैं। वो एक वास्तविक तेज गेंदबाज़ हैं जो नियमित रूप से 140-150 किमी / घंटा की गति से गेंदबाजी करते हैं।

सिर्फ 66 एकदिवसीय मैचों में 106 विकेटों के साथ, रबाडा केवल 24 साल की उम्र में भविष्य के एक महान गेंदबाज़ बनने की राह में हैं। आईपीएल में 12 मैचों में 25 विकेटों के साथ उनका फॉर्म असाधारण रहा है। 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह विश्व स्तर पर उनका दूसरा प्रमुख 50 ओवर टूर्नामेंट होगा।

रबाडा 2 साल पहले जो गेंदबाज़ थे आज उससे कहीं बेहतर और घातक गेंदबाज बन चुके हैं और दक्षिण अफ्रीका के पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतने के लिए रबाडा निश्चित रूप से उनके सबसे प्रमुख हथियार होंगे।

Quick Links