वर्ल्ड कप 2019: टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे 6 खिलाड़ी जो अपनी छाप छोड़ सकते हैं

वर्ल्ड कप 2019 शुरू होने में एक महीने का समय बाकी है

# 5 राशिद खान

राशिद खान

20 साल के राशिद खान पहले से ही टी 20 क्रिकेट में एक बड़े सितारे बन चुके हैं। अफगानिस्तान के लिए खेलते हुए मात्र 57 एकदिवसीय मैचों में 123 विकेटों की संख्या बताती भी है कि वह एक विश्वस्तरीय स्पिन गेंदबाज़ हैं और बड़े मंचों पर मौका मिलने पर अच्छे प्रदर्शन से मैच बदलने की क्षमता रखते हैं।

उनकी लेग स्पिन को पढ़ना मुश्किल होता है और टूर्नामेंट में खेलने वाली कई टीमें उनके खिलाफ पहली बार खेल रही होंगी और इसी बात के चलते वह इस वर्ल्डकप में कुछ मैचों में गेम चेंजर बन सकते हैं। मुजीब, नबी, शिनवारी और हामिद हसन जैसे गेंदबाजों के साथ अफगान गेंदबाजी आक्रमण काफी टीमों को मुश्किल में डालने की क्षमता रखता है।

राशिद खान अभी आईपीएल में अच्छे फॉर्म में भी हैं। अगर अफगानिस्तान को विश्व कप में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करना है, तो राशिद खान को निश्चित रूप से अपनी असल क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करना होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now