वर्ल्ड कप 1983 और 2011 की विजेता टीम भारत एक बार फिर वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के उद्देश्य से इंग्लैंड पहुंच चुकी है। लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत होने से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर आई है। ऑलराउंडर विजय शंकर को उंगली में चोट आई है, जिसके कारण वे शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं। हालांकि बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक रिपोर्ट आने तक इस बारे में कुछ कहना उचित नहीं होगा। इसके अलावा केदार जाधव भी टीम के साथ इंग्लैंड गए हैं. लेकिन सूत्रों की मानें तो शुरुआती एक-दो मैचों से बाहर रह सकते हैं।
आज हम भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ियों की भूमिका के बारे में बात करने जा रहे हैं।
भारत की 14 सदस्यीय टीम:
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा
विकेटकीपर: महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक
स्पिन गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव
तेज गेंदबाज: मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल/विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
प्रत्येक खिलाड़ियों की भूमिका:
रोहित शर्मा- शिखर धवन:
वर्ल्ड कप 2015 के बाद से रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने 4500 से अधिक रनों की साझेदारी की है। वर्ल्ड कप 2015 के बाद से लेकर अब तक सबसे अधिक रनों की साझेदारी करने वाले सलामी बल्लेबाजों की सूची में ये जोड़ी सातवें स्थान पर है। जबकि रोहित शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से 3790 रन बनाए हैं। ऐसे में इन दोनों बल्लेबाजों की भूमिका भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने की रहेगी।
विराट कोहली:
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2015 के बाद से तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए 4306 रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप 2015 के बाद से लेकर अब तक वो सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में ठीक वैसी ही भूमिका निभाएंगे जैसा 1983 में मोहिंदर अमरनाथ और 2011 में गौतम गंभीर ने निभाया था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।