केएल राहुल/ विजय शंकर:
वैसे तो मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के अनुसार विजय शंकर चौथे स्थान पर खेलने के लिए उपयुक्त बल्लेबाज थे लेकिन कुछ विशेषज्ञ केएल राहुल को इसके लिए सही विकल्प मान रहे हैं। केएल राहुल का यह आईपीएल सीजन अच्छा गुजरा है। उन्होंने इस आईपीएल सीजन में चौके-छक्कों से ज्यादा स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया। इस हिसाब से केएल राहुल की भूमिका चौथे स्थान पर अच्छी हो सकती है। इसके अलावा अगर विजय शंकर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने तो वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
एमएस धोनी:
महेंद्र सिंह धोनी परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालने में सक्षम हैं। जनवरी माह में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वे मैन ऑफ द सीरीज बने थे साथ ही आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन शानदार था। ऐसे में उनकी भूमिका मध्यक्रम को मजबूत बनाने की रहेगी और अंत तक खड़े रहकर खेल समाप्त करने की होगी।