केदार जाधव:
केदार जाधव एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनको किसी भी स्थान पर मौका दिया जा सकता है और वे शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। उनकी भूमिका फिनिशर के तौर पर हो सकती है जिसको वो बखूबी निभा सकते हैं। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर वो साइड आर्म गेंदबाजी करके विकेट भी निकाल सकते हैं।
हार्दिक पांड्या:
हार्दिक पांड्या आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। वे स्कोर बोर्ड पर रनों की गति बढ़ा सकते हैं साथ ही वो 10 ओवर गेंदबाजी भी कर सकते हैं। उनकी भूमिका दोनों विभागों में महत्वपूर्ण रहेगी।
कुलदीप यादव-युजवेंद्र चहल:
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की भूमिका बीच के ओवरों में गेंदबाजी करके अधिक से अधिक विकेट निकालने की होगी। इसके अलावा कुलदीप यादव जरूरत पड़ने पर थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
मोहम्मद शमी- जसप्रीत बुमराह:
दोनों तेज गेंदबाज इस समय अच्छी लाय में नजर आ रहे हैं। दोनों गेंदबाजों की भूमिका शुरुआती 10 ओवरों में और अंतिम 10 ओवरों में बल्लेबाजों पर पकड़ मजबूत करने की होगी और विकेट निकालने की होगी।