हेडिंग्ले में श्रीलंका के खिलाफ वन-डे मैच के दौरान राजनीतिक मैसेज वाले दो हवाई जहाजों को लेकर बीसीसीआई ने आईसीसी को शिकायत की है। दो हवाई जहाज मैच के दौरान स्टेडियम के ऊपर से गुजरे थे जिन पर कश्मीर को भारत से आजाद कराने और नरसंहार बंद करने जैसे स्लोगन के बैनर लगे हुए थे। सर्वविदित है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है लेकिन पाकिस्तानी लोग इंग्लैंड में भी ओछी हरकतें करते हुए बाज नहीं आ रहे हैं।
इस हरकत के बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम और फैन्स की सुरक्षा को लेकर आईसीसी को खत लिखा है। बोर्ड ने कहा कि मैच के दौरान कैसे इस तरह प्लेन स्टेडियम के ऊपर से गुजर सकते हैं। यह खिलाड़ियों और फैशन की सुरक्षा को लेकर चिंतित करने वाले घटना है। बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी ने आईसीसी और ईसीबी से आग्रह किया कि आने वाले मैचों में भारतीय टीम और फैन्स की सुरक्षा को लेकर उन्हें आश्वस्त किया जाए, यह घटना काफी गंभीर है।
गौरतलब है कि आईसीसी ने इस घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद खेद जताया और कहा कि वे स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। पुलिस ने भी कहा कि मैचों के दौरान स्टेडियम के ऊपर से उड़ान बंद रहेगी। उल्लेखनीय है कि इन बैनरों पर कश्मीर में न्याय, नरसंहार बंद करो और भारत कश्मीर को आजाद करे जैसे अनुचित नारे लिखे हुए थे।
वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के बाहर होने के बाद उनके फैन्स में बौखलाहट साफ़ देखी जा सकती है। यही वजह है कि वे अब ऐसी शर्मनाक चीजें करके अपने देश का नाम दुनिया के सामने एक बार फिर खराब कर रहे हैं। उनके देश में हो रहे आतंकवाद की तरह इस तरह की चीजें लिखना भी एक तरह का आतंकवाद ही माना जाना चाहिए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।