# गेंदबाजी विभाग
कुलदीप यादव टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज होंगे। उनके रिकॉर्ड शानदार हैं। उनकी चाइनामैन गेंदबाजी आज भी बल्लेबाजो के लिये पहेली बनी हुई है।
तेज गेंदबाजी की अगुवाई मिचेल स्टार्क करेंगे। स्टार्क अपनी गति के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक 75 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने 21.44 की औसत से 145 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं।
टीम के दूसरे मुख्य तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट होंगे। बोल्ट का पिछले विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन रहा था। उन्होंने 2015 के विश्व कप में 9 मैच खेले थे, जिसमें 22 विकेट अपने नाम किये थे।
बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अपनी स्विंग और गति के लिये जाने जाते हैं। आमिर ने अब तक 51 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32 की औसत से विकेट 60 लिये हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।