आईपीएल की समाप्ति के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए कमर कास चुकी है। टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी को लेकर कुछ चीजें बताई है। उन्होंने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को काफी अच्छा बताते हुए विपक्षी टीमों के लिए चुनौती करार दिया।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से एक साक्षात्कार में भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि इंग्लैंड की पिचें पिछले कुछ समय में सपाट हुई हैं। आगे उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह कभी नहीं निकाला जाना चाहिए कि अन्य टीमें भारतीय गेंदबाजी को कमजोर मानेंगी। आगे उन्होंने कहा कि मैच के दिन गेंदबाजी की योजना किस तरह मैदान पर निष्पादित की जाती है यह अहम है।
खुद के बारे में भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि मुझे इंग्लैंड में गेंदबाजी करना पसंद है क्योंकि वहां गेंद स्विंग होती है। इसके अलावा भारतीय परिस्थितियों की तरह इंग्लैंड में मैच आगे बढ़ने के साथ पिच स्लो नहीं होती है। मेरे पास अपनी कुछ योजनाएं हैं।
सबसे मुश्किल बल्लेबाज के सवाल पर उन्होंने आईपीएल से दो बल्लेबाजों के नाम बताए। उन्होंने कहा कि आंद्रे रसेल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की है और डेविड वॉर्नर ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की है। ये दोनों बल्लेबाज मैच छीनकर विपक्षी टीम को हराने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजों को बेहतर करने की जरूरत रहेगी।
गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार को स्विंग के लिए जाना जाता है। भारतीय परिस्थितियों के अलावा विदेशों में भी वे बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने में समर्थ हैं। डेथ ओवरों में उनके खिलाफ रन बनाने किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान कार्य नहीं होता है। विश्वकप में भी उनकी गेंदबाजी देखने लायक होगी। भारतीय टीम के लिए उनका प्रदर्शन काफी मायने रखेगा। इंग्लैंड में अपनी स्विंग से वे विपक्षियों को परेशान करने की कोशिश करेंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।