वर्ल्ड कप 2019: टूर्नामेंट में भाग ले रहे एशियाई खिलाड़ियों की संयुक्त एकादश

Enter caption

#7. थिसारा परेरा (श्रीलंका):

Enter caption

श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने साल 2018 में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हीं के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने कुछ मैचों में जीत हासिल किया था। थिसारा परेरा ने साल 2018 में 17 मैचों में 415 रन बनाए थे और 25 विकेट भी चटकाए थे। अनुभवी थिसारा परेरा श्रीलंका की ओर से वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं और अपने टीम को ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार बना सकते हैं।

#8.राशिद खान (अफगानिस्तान):

Enter caption

मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान इस समय एकदिवसीय क्रिकेट की आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। जबकि टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। राशिद खान अपने शानदार गेंदबाजी की बदौलत पूरे विश्व में अपना लोहा मनवा चुके हैं। वे गेंदबाजी के अलावा अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। उन्होंने कई बार अपने शानदार प्रदर्शन से मैच भी जिताया है। वनडे क्रिकेट में वे अफगानिस्तान की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम वनडे क्रिकेट में 54 पारियों में 123 विकेट दर्ज हैं। जबकि बल्लेबाजी में 42 पारियों में 776 रन बना चुके हैं।

Quick Links