वर्ल्ड कप 2019: भारतीय टीम के संभावित 15 खिलाड़ी

Enter caption

इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप 2019 की शुरुआत 30 मई 2019 से होगी। भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। इसके बाद भारत का सामना 9 जून को ऑस्ट्रेलिया, 13 जून को न्यूजीलैंड, 16 जून को पाकिस्तान, 22 जून को अफगानिस्तान, 27 जून को वेस्टइंडीज, 30 जून को इंग्लैंड, 2 जुलाई को बांग्लादेश और 6 जुलाई को श्रीलंका से होगा। राउंड रॉबिन के बाद 9 एवं 11 जुलाई को सेमीफाइनल और 14 जुलाई को लॉर्ड्स में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

अब जबकि विश्व कप में लगभग दो महीनों का ही समय बचा है, ऐसे में भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों का जिक्र करना जरूरी है, जो विश्व कप की टीम में शामिल हो सकते हैं।

आइये नज़र डालते हैं भारत के संभावित 15 खिलाड़ियों पर:

विराट कोहली (कप्तान) - 227 मैच, 10843 रन, 41 शतक, 49 अर्धशतक

रोहित शर्मा (उप-कप्तान) - 206 मैच, 8010 रन, 22 शतक, 41 अर्धशतक

शिखर धवन - 128 मैच, 5355 रन, 16 शतक, 27 अर्धशतक

महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर) - 341 मैच, 10500 रन, 10 शतक, 71 अर्धशतक

अम्बाती रायडू - 55 मैच, 1694 रन, 3 शतक, 10 अर्धशतक

ऋषभ पंत - 5 मैच, 93 रन

केदार जाधव - 59 मैच, 1174 रन, 2 शतक, 5 अर्धशतक, 27 विकेट

हार्दिक पांड्या - 45 मैच, 731 रन, 4 अर्धशतक, 44 विकेट

विजय शंकर - 9 मैच, 165 रन, 2 विकेट

रविंद्र जडेजा - 151 मैच, 2035 रन, 10 अर्धशतक, 174 विकेट, पारी में 5 विकेट - एक बार

भुवनेश्वर कुमार - 105 मैच, 523 रन, एक अर्धशतक, 118 विकेट, पारी में 5 विकेट - एक बार

कुलदीप यादव - 44 मैच, 87 विकेट, पारी में 5 विकेट - एक बार

युजवेंद्र चहल - 41 मैच, 72 विकेट, पारी में 5 विकेट - दो बार

मोहम्मद शमी - 63 मैच, 113 विकेट, पारी में 4 विकेट - 6 बार

जसप्रीत बुमराह - 49 मैच, 85 विकेट, पारी में 5 विकेट - एक बार

नोट: आईपीएल में अच्छी फॉर्म दिखाकर केएल राहुल और दिनेश कार्तिक भी टीम में आने के प्रबल दावेदार हैं और ऋषभ पंत एवं अम्बाती रायडू की जगह इन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है।

* सभी खिलाड़ियों का वनडे रिकॉर्ड दिया गया है

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications