वर्ल्ड कप 2019: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

Enter caption

इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई, 2019 से होने वाले 12वें विश्व कप में भारतीय टीम को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारतीय टीम पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इस वजह से विश्व कप के सेमीफाइनल में उनकी जगह पक्की मानी जा रही है।

भारत का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथैम्पटन में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम का सामना 9 जून को ओवल में ऑस्ट्रेलिया से, 13 जून को नॉटिंघम में न्यूजीलैंड से, 16 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से, 22 जून को साउथैम्पटन में अफगानिस्तान से, 27 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड में वेस्टइंडीज से, 30 जून को एजबेस्टन में मेजबान इंग्लैंड से, 2 जुलाई को एजबेस्टन में बांग्लादेश से और 6 जुलाई को लीड्स में श्रीलंका से होगा।

विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केएल राहुल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल।

अगर विश्व कप के लिए भारत की सर्वश्रेष्ठ एकादश की बात करें तो सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा का साथ शिखर धवन देंगे। तीसरे स्थान पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी। चौथे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए विजय शंकर को टीम में मौका मिल सकता है, जो एक ऑलराउंडर की भूमिका भी निभाएंगे।

इसके बाद विकेटकीपर के तौर पर अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी टीम में शामिल रहेंगे और उनके अलावा केदार जाधव को बल्लेबाजी मजबूत करने के लिए अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है और इस वजह से रविंद्र जडेजा का खेलना मुश्किल है।

तेज़ गेंदबाज के तौर पर टीम में जसप्रीत बुमराह का साथ मोहम्मद शमी देंगे और अगर टीम इंडिया सिर्फ एक स्पिनर के साथ खेलेगी तो फिर भुवनेश्वर कुमार को भी मौका मिल सकता है, लेकिन अगर दो स्पिनर खेलेंगे तो कुलदीप यादव का साथ युजवेंद्र चहल देंगे और ऐसे में भुवनेश्वर को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है।

हालाँकि भारतीय टीम को राउंड रॉबिन में 9 मैच खेलने हैं और टीम में कोई न कोई बदलाव जरूर होंगे। इसी वजह से दिनेश कार्तिक, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा को भी कुछ मैच खेलने का मौका मिल सकता है।

विश्व कप के लिए भारत की संभावित एकादश:

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल/भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links