भारत ने एजबेस्टन में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप के 40वें मैच में बांग्लादेश को हराया और आठ मैचों में छठी जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। साथ ही एक और हार के साथ बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। भारत ने "मैन ऑफ़ द मैच" रोहित शर्मा (104) के शतक की बदौलत 314/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 286 रन ही बना सकी।
आइये नज़र डालते हैं मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों पर:
# रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में चौथा शतक लगाया और एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में कुमार संगकारा (2015 वर्ल्ड कप) के रिकॉर्ड की बराबरी की।
# रोहित शर्मा ने वनडे में 26वां शतक लगाया और एक साथ क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स और कुमार संगकारा (25 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा। अब रोहित से आगे सिर्फ हाशिम अमला (27), सनथ जयसूर्या (28), रिकी पोंटिंग (30), विराट कोहली (41) और सचिन तेंदुलकर (49 मौजूद हैं।
# रोहित शर्मा ने 2017 से लेकर अभी तक वनडे में सबसे ज्यादा 16 शतक लगाए हैं और इस मामले में विराट कोहली (15) को पीछे छोड़ा। साथ ही उन्होंने एजबेस्टन में लगातार तीसरा वनडे शतक लगाया।
# रोहित शर्मा एवं शाकिब अल हसन ने वर्ल्ड कप 2019 में 500 रन पूरे किये और एक विश्व कप में 500 रन बनाने वाले क्रमशः 10वें एवं 11वें बल्लेबाज। सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने यह रिकॉर्ड दो बार बनाया है। पहली बार एक वर्ल्ड कप में चार बल्लेबाजों ने 500 से ज्यादा रन बनाये हैं।
# शाकिब अल हसन: एक वर्ल्ड कप में 500 रन बनाने और 10 विकेट लेने वाले पहले ऑलराउंडर। साथ ही एक वर्ल्ड कप में 50 से ऊपर के 6 स्कोर बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर (1 शतक एवं 6 अर्धशतक) ने 2003 में सात बार यह रिकॉर्ड बनाया था।
# आईसीसी के लगातार छठे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत ने प्रवेश किया। इससे पहले भारतीय टीम ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी, 2014 वर्ल्ड टी20, 2015 वर्ल्ड कप, 2016 वर्ल्ड टी20 और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने अंतिम चार तक का सफर तय किया था।
# रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 180 रन जोड़े - वर्ल्ड कप में भारत के लिए पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड। इससे पहले रिकॉर्ड रोहित शर्मा - शिखर धवन (174 vs आयरलैंड, 2015) के नाम दर्ज़ था।
# रोहित शर्मा (359 छक्के) - अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज और उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (358) को पीछे छोड़ा। साथ ही वह वनडे क्रिकेट में भी 230 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, इस मामले में भी उन्होंने धोनी (228 छक्के) को पीछे छोड़ा।
# भारतीय टीम ने पहली बार एक साथ चार विकेटकीपर बल्लेबाजों को अंतिम एकादश में शामिल किया - महेंद्र सिंह धोनी, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक एवं ऋषभ पंत।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं