ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की तुलना एम एस धोनी से की है। उन्होंने बटलर को वर्ल्ड क्रिकेट का नया धोनी बताया है। इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मुकाबले से पहले उन्होंने ये बात कही।
लैंगर ने कहा कि जोस बटलर एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं। मुझे उनकी बल्लेबाजी काफी पसंद है। वो विश्व क्रिकेट के नए धोनी हैं। मुझे उम्मीद है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो जाएंगे लेकिन मैंने उनको समरसेट के लिए भी खेलते हुए देखा है। वो एक जबरदस्त फिनिशर हैं।
जस्टिन लैंगर ने इंग्लैंड की श्रीलंका के खिलाफ मिली अप्रत्याशित हार को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड एक काफी शानदार टीम है। अगर आप उनकी टीम को देखें तो एक हफ्ते में कुछ नहीं बदला है। मुझे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच का बेसब्री से इंतजार है।
आपको बता दें कि जोस बटलर इस वक्त काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। मध्यक्रम में जिस तरह से आकर वो बल्लेबाजी करते हैं वो काबिलेतारीफ है। अपनी विस्फोटक पारी से वो मैच को एकतरफा बना देते हैं। इंग्लैंड की टीम इस वक्त अगर आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर है तो उसका काफी सारा श्रेय जोस बटलर को भी जाता है।
25 जून को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप में मुकाबला होना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम तो लगभग सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन इंग्लैंड के लिए ये मैच काफी अहम है। अभी उनके 8 ही अंक हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें अपने बचे हुए 3 मैचों में से कम से कम 2 मैच जीतना जरूरी है। इंग्लिश टीम को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ मैच खेलना है, ऐसे में उनकी राह आसान नहीं रहने वाली है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।