World Cup 2019: एम एस धोनी खेलने की आजादी देते हैं तो विराट कोहली आत्मविश्वास बढ़ाते हैं-कुलदीप यादव

Enter caption

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर तक इस बात को मान चुके हैं कि तेज गेंदबाजों के साथ इंग्लैंड के विकटों पर कलाई के स्पिनर कमाल दिखाएंगे। ऐसे में भारतीय फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव को अपने पहले विश्वकप में खुद से और अपने साथी स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल से बहुत उम्मीद है। इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वर्तमान कप्तान विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम की रीढ़ हैं। धोनी खेलने की आजादी देते हैं तो कोहली आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। इसके अलावा कुलदीप को उम्मीद है कि इस बार भारत विश्वकप जरूर जीतेगा।

चाइनामैन गेंदबाज के नाम से मशहूर कुलदीप ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी टीम के वो खिलाड़ी हैं, जब आप मुश्किल में फंसे हों तो वह आपको उस स्थिति से बाहर निकाल लेंगे। अगर आपके पास कोई दुविधा है तो उनसे बात कर लो। माही भाई के पास हर समस्या का हल है। हर कोई उनसे बात करता है। मैं जब गेंदबाजी करता हूं और मुझे उनकी जरूरत पड़ती है तो वह समझ जाते हैं और मेरी मदद करते हैं। वह एक बल्लेबाज की बॉडी लैंग्वेज बहुत जल्दी समझ जाते हैं। वह बल्लेबाज को देखकर बता देते हैं कि कैसी गेंदबाजी करनी है।

कुलदीप ने अब तक इंग्लैंड में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में नौ विकेट झटके हैं। विराट कोहली के बारे में कुलदीप ने कहा कि उनके नेतृत्व में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। कोहली टीम के सभी खिलाड़ियों में जोश भर देते हैं। अपने साथी गेंदबाज युजवेंद्र चहल के बारे में कुलदीप ने कहा कि हम एक-दूसरे को बहुत सपोर्ट करते हैं। हम दोनों की मैदान में और बाहर अच्छी बॉन्डिंग है। वनडे में मध्य के ओवर महत्वपूर्ण होते हैं। इस बीच हम ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने की कोशिश करते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता