अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बड़ा खुलासा किया है। शमी ने कहा कि उस गेंद के लिए मुझे माही भाई ने कहा था कि यॉर्कर फेंकना है। मैंने वही किया जो माही भाई ने कहा। अपनी हैट्रिक और प्रदर्शन को लेकर मोहम्मद शमी ने ख़ुशी भी जताई।
इस तेज गेंदबाज ने कहा कि माही भाई ने कहा था कि हैट्रिक के लिए मेरे पास शानदार अवसर है तथा मुझे यॉर्कर डालनी है। आगे शमी ने कहा कि धोनी भाई ने कहा कि तुम्हे यह करना है इसलिए मैंने भी अपना यह साधारण प्लान बनाया और यॉर्कर ही डालने का फैसला किया। ऐसा करना सफल रहा और मैं हैट्रिक लेकर बहुत खुश हूँ।
मुकाबले के बाद काफी खुश दिख रहे मोहम्मद शमी ने मीडिया से बातचीत करते हुए इन सभी बातों का खुलासा करते हुए अंतिम ग्यारह में जगह मिलना भी किस्मत का खेल बताया। उन्होंने आगे कहा कि ज्यादा कुछ सोचने की बजाय अपने प्लान के हिसाब से मैंने काम करने का फैसला किया था और यह एकदम सफल भी रहा। शमी ने 40 रन देकर 4 विकेट झटके थे और अंतिम ओवर में हैट्रिक लेते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को रोमांचक मैच में 11 रनों से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने 50 ओवरों में सिर्फ 224/8 का स्कोर बनाया, लेकिन जवाब में अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 213 रनों पर आउट हो गई। मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर भारत की जीत निश्चित कर दी। जसप्रीत बुमराह (2/39) को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में अब तक कोई मैच नहीं हारा है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं