वेस्टइंडीज : फेबियन एलन का चयन
फेबियन एलन एक ऐसे युवा क्रिकेटर हैं, जिन्हें अभी मात्र 4 वनडे मैच खेलने का अनुभव है। जिसमें उन्होंने अभी मात्र 25 रन ही टीम के लिए बनाए हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए जिन 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उसमें फेबियन एलन को भी जगह दी गई है। फेबियन एक ऑफ स्पिन गेंदबाज होने के साथ-साथ बल्लेबाज भी हैं। लेकिन फिर भी वह टीम के लिए एक फ्रेशर ही हैं।
हालांकि फेबियन को क्षेत्ररक्षण में काफी उम्दा खिलाड़ी माना जाता है लेकिन इसके अलावा उनके अपने आप को साबित करने के लिए अभी कुछ भी नहीं है। वहीं उनकी जगह मर्लोन सैमुअल्स जैसे अनुभवी खिलाड़ी को टीम में कोई जगह नहीं दी गई। ऐसे में वेस्टइंडीज के टीम चयन के दौरान हुई यह चूक विश्वकप के दौरान टीम को नुकसान भी पहुंचा सकती है।
श्रीलंका : दिनेश चांडीमल को बाहर करना
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में शामिल होने वाली श्रीलंकाई टीम ऐसी टीम होगी, जिसके ज्यादातर अनुभवी खिलाड़ी इस टीम का साथ छोड़ चुके हैं। जिनमें सबसे बेहतरीन खिलाड़ी महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा का नाम शामिल हैं। वहीं इस टीम की कमान एक ऐसे खिलाड़ी के हाथ में है, जो एक बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी तो हैं, लेकिन इनका वनडे क्रिकेट रिकॉर्ड बेहद खराब है। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 17 वनडे मैचों में 200 से ज्यादा रन बनाने में भी असफल रहे हैं।
वहीं इस टीम में शामिल दिनेश चांडीमल एक ऐसे अनुभवी खिलाड़ी थे, जिन्होंने जयवर्धने और संगाकारा दोनों के साथ काफी क्रिकेट खेला है और इन्हें 150 वनडे मैचों का अनुभव है। ऐसे में दिनेश चांडीमल को 15 सदस्यों वाली वर्ल्डकप टीम से बाहर का रास्ता दिखाना टीम की सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है।