वर्ल्ड कप 2019: खिलाड़ियों के चयन में प्रत्येक टीम की सबसे बड़ी गलती

Cricket

बांग्लादेश: अबू जायद का चयन

Ad
Abu Jayed

विश्व कप के लिए टीम चयन में बांग्लादेश की टीम ने हैरान करने वाला काम किया है। बांग्लादेश की टीम ने विश्व कप 2019 के लिए जिस 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है, उसमें ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है, जिसने अभी तक वनडे मैचों में डेब्यू ही नहीं किया है। इनका नाम है अबू जायद।

Ad

जायद को अनुभवी इमरुल कायस की जगह पर टीम में शामिल किया गया है। वहीं टीम के पास तस्कीन अहमद जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन उसकी जगह तेज गेंदबाज जायद को टीम में जगह दी गई, जिनके पास 5 टेस्ट मैच और 3 टी20 मैच का ही अनुभव है और इस छोटे से करियर में भी वह काफी महंगे गेंदबाज साबित हुए हैं। ऐसे में जायद आने वाले विश्वकप में टीम की परेशानी का सबसे बड़ा कारण बन सकते हैं।

पाकिस्तान : मोहम्मद आमिर को छोड़ना

Mohammad Amir

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने भी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम वाली गलती दोहराई है। इस टीम ने विश्व कप के लिए चुने गए खिलाड़ियों में मोहम्मद आमिर जैसे तेज गेंदबाज को जगह नहीं दी है। मोहम्मद आमिर का पुराना रिकॉर्ड बेहद शानदार है और वह टीम के सबसे घातक गेंदबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने साल 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

हालांकि इस टीम में उनके अलावा कई अन्य पेसर भी शामिल हैं, फिर भी आमिर एक ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें काफी लंबा अनुभव है और इंग्लैंड की गेंदबाजी परिस्थितियां भी उनके अनुकूल हैं। फिर भी टीम के द्वारा इस खिलाड़ी को बाहर बैठाया जाना हैरान करता है और शायद यह खिलाड़ियों के चयन में पाकिस्तान की सबसे बड़ी चूक भी साबित हो सकती है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications