दक्षिण अफ्रीका: रीज़ा हेंड्रिक्स को छोड़ना
दक्षिण अफ्रीका की टीम वैसे तो कई बेहतरीन खिलाड़ियों से सजी हुई है और इस टीम को विश्व कप ट्रॉफी का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। फिर भी इस खिलाड़ी ने आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के लिए टीम चयन में एक छोटी सी गड़बड़ी कर दी। इस टीम में डेविड मिलर, फाफ डू प्लेसी, जेपी डुमिनी और क्विंटन डी कॉक जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, जो अकेले ही मैच का रुख पलट सकते हैं।
वहीं टीम के चयन में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया, जिसके जरिए साउथ अफ्रीकन टीम की ओपनिंग बल्लेबाजी क्रम और भी ज्यादा सुधर सकता था। हम बात कर रहे हैं, रीज़ा हेंड्रिक्स की, जो एक बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज माने जाते हैं। खिलाडियों के चयन से पहले रसी वैन डर डुसेन और रीज़ा हेंड्रिक्स दोनों ही बेतरीन खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगना तय माना जा रहा था लेकिन अंत में केवल डुसेन ही टीम में जगह बनाने में कामयाब हो सके, जबकि हेंड्रिक्स को बाहर का रास्ता दिखाई गया।
जबकि हेंड्रिक्स को अगर टीम में शामिल किया जाता, तो वे खराब फॉर्म से जूझ रहे ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला का एक बेहतरीन विकल्प हो सकते थे। ऐसे में यह दक्षिण अफ्रीका टीम की सबसे बड़ी चूक मानी जा रही है।
न्यूजीलैंड : टॉम ब्लंडेल का चयन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए जिन 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उससे इस टीम की लगभग सभी कमियां पूरी हो जाती हैं। लेकिन टीम को एक अच्छे कीपर बैट्समैन की कमी शायद अभी भी खल रही है। टीम ने इस जिम्मेदारी के लिए टॉम लैथम को चुना है, जबकि उनके बैकअप के लिए टीम में टॉम ब्लंडेल को शामिल किया गया है। टीम का यह फैसला सभी को खटक रहा है।
क्योंकि ब्लंडेल के पास अभी अनुभव की काफी कमी है और अगर टूर्नामेंट के दौरान कीपर बल्लेबाज लैथम अगर खेलने में असमर्थ होते हैं, तो ब्लंडेल को अपने आप को लैथम की जगह पर सेट कर पाना काफी मुश्किल काम होगा। क्योंकि ब्लंडेल ने अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है और ऐस में उनसे विश्वकप के दौरान बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करना नाइंसाफी होगी। ऐसे में यह फैसला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी चूक साबित हो सकती है।