वर्ल्ड कप 2019: खिलाड़ियों के चयन में प्रत्येक टीम की सबसे बड़ी गलती

Cricket

दक्षिण अफ्रीका: रीज़ा हेंड्रिक्स को छोड़ना

Ad
Reeza Handriks

दक्षिण अफ्रीका की टीम वैसे तो कई बेहतरीन खिलाड़ियों से सजी हुई है और इस टीम को विश्व कप ट्रॉफी का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। फिर भी इस खिलाड़ी ने आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के लिए टीम चयन में एक छोटी सी गड़बड़ी कर दी। इस टीम में डेविड मिलर, फाफ डू प्लेसी, जेपी डुमिनी और क्विंटन डी कॉक जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, जो अकेले ही मैच का रुख पलट सकते हैं।

Ad

वहीं टीम के चयन में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया, जिसके जरिए साउथ अफ्रीकन टीम की ओपनिंग बल्लेबाजी क्रम और भी ज्यादा सुधर सकता था। हम बात कर रहे हैं, रीज़ा हेंड्रिक्स की, जो एक बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज माने जाते हैं। खिलाडियों के चयन से पहले रसी वैन डर डुसेन और रीज़ा हेंड्रिक्स दोनों ही बेतरीन खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगना तय माना जा रहा था लेकिन अंत में केवल डुसेन ही टीम में जगह बनाने में कामयाब हो सके, जबकि हेंड्रिक्स को बाहर का रास्ता दिखाई गया।

जबकि हेंड्रिक्स को अगर टीम में शामिल किया जाता, तो वे खराब फॉर्म से जूझ रहे ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला का एक बेहतरीन विकल्प हो सकते थे। ऐसे में यह दक्षिण अफ्रीका टीम की सबसे बड़ी चूक मानी जा रही है।

न्यूजीलैंड : टॉम ब्लंडेल का चयन

Thomas Blundell

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए जिन 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उससे इस टीम की लगभग सभी कमियां पूरी हो जाती हैं। लेकिन टीम को एक अच्छे कीपर बैट्समैन की कमी शायद अभी भी खल रही है। टीम ने इस जिम्मेदारी के लिए टॉम लैथम को चुना है, जबकि उनके बैकअप के लिए टीम में टॉम ब्लंडेल को शामिल किया गया है। टीम का यह फैसला सभी को खटक रहा है।

क्योंकि ब्लंडेल के पास अभी अनुभव की काफी कमी है और अगर टूर्नामेंट के दौरान कीपर बल्लेबाज लैथम अगर खेलने में असमर्थ होते हैं, तो ब्लंडेल को अपने आप को लैथम की जगह पर सेट कर पाना काफी मुश्किल काम होगा। क्योंकि ब्लंडेल ने अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है और ऐस में उनसे विश्वकप के दौरान बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करना नाइंसाफी होगी। ऐसे में यह फैसला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी चूक साबित हो सकती है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications