ऑस्ट्रेलिया : पीटर हैंड्सकॉम्ब को बाहर करना
विश्व कप के लिए खिलाड़ियों का चयन करने वाली सबसे पहली टीम ऑस्ट्रेलिया थी। इस टीम में वैसे तो कई स्टार खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, फिर भी एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं दी गई है, जिसकी वजह से शायद टीम के फैन्स को निराशा हाथ लग सकती है। वो खिलाड़ी हैं, पीटर हैंड्सकॉम्ब।
क्योंकि टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे धुरंधर खिलाड़ियों की निलंबन की स्थिति में हैंड्सकॉम्ब सबसे परफेक्ट खिलाड़ी साबित होते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्वकप के दौरे पर केवल एक ही विकेट कीपर एलेक्स केरी के साथ जा रही है, ऐसे में किन्हीं कारणों से उनका खेल प्रभावित होता है, तो टीम को हैंड्सकॉम्ब जैसे बेहतरीन विकेट कीपर बल्लेबाज की कमी खलेगी।
भारत: अंबाती रायडू को बाहर करना
विश्व कप जीतने वाली टीमों में भारत को भी सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है, ऐसे में हर किसी की नजर भारत की ओर से खिलाड़ियों के चयन पर टिकी हुई थीं। वैसे तो इस टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं लेकिन सभी की नजर दो खिलाड़ियों पर टिकी हुई थी।, जिनमें पहला नाम है अंबाती रायडू का और दूसरा नाम है रिषभ पंत का। लेकिन दोनों ही खिलाड़िंयों को टीम में जगह नहीं दी गई।
पंत का टीम में शामिल न किया जाना सभी को समझ में आता है लेकिन रायडू जैसे अनुभवी बल्लेबाज की जगह विजय शंकर जैसे नए खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाना बिल्कुल हैरान करने वाला फैसला है। विजय शंकर को टीम में नंबर 4 की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि रायडू पहले ही इस क्रम पर टीम के लिए बल्लेबाजी कर चुके हैं। हालांकि रायडू इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इस कराण उन्हें टीम से बाहर किया गया। लेकिन रायडू के पास कई बड़े टूर्नामेंट खेलने का अनुभव है, जबकि विजय शंकर इस मामले में नए हैं।
इंग्लैंड : मार्क वुड का चयन
इंग्लैंड इस बार के क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी करेगा, ऐसे में उसके फैन्स की नजर अपनी टीम पर होंगी और इस टीम पर सबसे बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव भी होगा। हालांकि इंग्लैंड की क्रिकेट टीम कई बेहतरीन खिलाड़ियों से सजी हुई है। हाल ही में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का लाजवाब प्रदर्शन आईपीएल में सबके सामने भी आया।
इस टीम में उनके अलावा कई अन्य बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें मोइन अली, जो रूट, इयान मॉर्गन और बेन स्टोक्स का नाम भी शामिल है, फिर भी टीम के 15 खिलाड़ियों में एक ऐसे खिलाड़ी का नाम भी शामिल है, जिनका चयन शायद उचित नहीं है, वह हैं तेज गेंदबाज मार्क वुड। मार्क वुड का चयन इसलिए भी सबको खल रहा है, क्योंकि उन्होंने हाल में ऐसा कुछ भी नहीं किया है, जो उन्हें इस पद पर चुना जाए। वहीं उनकी जगह क्रिस जॉर्डन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम से बाहर बैठाया गया है, जो शायद एक गलत फैसला साबित हो सकता है।