वर्ल्ड कप 2019 का कारवां जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे सेमीफाइनल का गणित भी काफी रोचक होता जा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की हार और पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत ने सेमीफाइनल की रेस को और रोचक बना दिया है।
इस समय अंकतालिका की जो स्थिति है उसके हिसाब से न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत बेहतर पोजिशन में हैं लेकिन चौथे स्थान के लिए 4 टीमों के बीच टक्कर है। न्यूजीलैंड की टीम 6 मैचों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 मैचों में 5 जीत के साथ दूसरे और भारतीय टीम 5 मैचों में 4 जीत के साथ तीसरे पायदान पर है। इंग्लैंड की टीम 6 मैचों में 4 जीत के साथ चौथे स्थान पर है। न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बचे हुए 3 में से सिर्फ 1 में जीत हासिल करना जरूरी है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया भी सिर्फ 1 जीत दूर है। हालांकि भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए 2 मैच और जीतने हैं लेकिन टीम के अभी 4 मैच बचे हैं। जिस तरह की फॉर्म में टीम है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो आसानी से 2 मुकाबले जीत सकते हैं। 3 टीमें तो सेमीफाइनल में सीधे तौर पर पहुंचती हुई नजर आ रही हैं लेकिन चौथे स्थान के लिए 4 टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है।
आइए जानते हैं इन 4 टीमों से कौन सी टीम किस तरह सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं:
इंग्लैंड
इंग्लैंड के 6 मैचों में अभी 8 ही अंक हैं और उन्हें अपने अगले 3 मैच ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड जैसी दिग्गज टीमों के खिलाफ खेलने हैं। इंग्लिश टीम इनमें से अगर 2 मैच भी हारती है तो फिर उन्हें दूसरी टीमों के जीत-हार पर निर्भर रहना पड़ेगा। हालांकि 3 में से 2 मैच जीतने पर वे सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। अगर इंग्लैंड की टीम 3 में से 2 मुकाबले हार भी जाती है तो भी वो सेमी में पहुंच सकती है। हालांकि ऐसा तभी होगा जब पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका अपने 1-1 मुकाबले हार जाएं। ऐसी स्थिति में बांग्लादेश और पाकिस्तान के 9 और श्रीलंका के 10 अंक रहेंगे और इंग्लैंड की टीम 10 अंकों के साथ बेहतर रन रेट की पोजिशन में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
श्रीलंका
श्रीलंका की टीम 6 मैचों में 6 अंक के साथ पांचवे स्थान पर है और अगर वे अपने बचे हुए तीनों मुकाबले जीतते हैं तो फिर 12 अंकों के साथ सीधे-सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगें। हालांकि उनको अपने ये तीनों मैच दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और भारत से खेलने हैं जिन्हें हराना आसान नहीं होगा। 3 में से 1 मैच हारने पर भी वे सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं, हालांकि इसके लिए इंग्लैंड को अपने तीनों मुकाबले हारने होंगे और पाकिस्तान और बांग्लादेश को भी 1-1 मैच हारना होगा। ऐसी स्थिति में इंग्लैंड के 8 और पाकिस्तान और बांग्लादेश के 9-9 अंक ही रहेंगे और श्रीलंका 10 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। उनके 6 मैचों में 5 अंक हैं। अगर वे अपने अगले तीनों मैच अच्छे अंतर से जीतते हैं तो फिर उनके 11 अंक हो जाएंगे और बेहतर नेट रन रेट के आधार पर वो सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं। हालांकि ऐसा तभी होगा जब इंग्लैंड अपने 2 और श्रीलंका और पाकिस्तान अपने 1-1 मैच हार जाएं। ऐसी स्थिति में इंग्लैंड और श्रीलंका के 10-10 और पाकिस्तान के 9 ही अंक रहेंगे और बांग्लादेश 11 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। बांग्लादेश को अगले 3 मैच भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने हैं।
पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर होते-होते बची है। उसके 6 मैचों में 5 अंक हैं और लेकिन फिर भी वो सेमीफाइनल की रेस में बने हुए हैं। अगर पाकिस्तान अपने बचे हुए तीनों मैच जीतती है तो उसके सेमी में पहुंचने के आसार हैं। हालांकि इसके लिए इंग्लैंड को 3 में से 2, श्रीलंका और बांग्लादेश को 3 में से 1-1 मैच हारने होंगे। ऐसी स्थिति के बाद इंग्लैंड और श्रीलंका के 10 और बांग्लादेश के 9 ही प्वाइंट रहेंगे और पाकिस्तान 11 अंकों के साथ क्वालीफाई कर जाएगी। पाकिस्तान को अपने अगले 3 मुकाबले अफगानिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से खेलना है। इनमें से न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला काफी कड़ा हो सकता है।