इंग्लैंड में खेले जा रहे 2019 विश्व कप में अभी तक हमें वो सब कुछ देखने को मिला है, जिसकी उम्मीद इस विश्व कप के शुरू होने से पहले की गयी थी। कुछ शानदार पारियां, रोमांचक मैच तथा कुछ बहुत ही बेहतरीन कैच, जो इस टूर्नामेंट में अभी तक के सफर में आकर्षण का केंद्र बने हैं।
भारत के लिहाज से ये विश्व कप अभी तक शानदार रहा है। भारतीय टीम ने अभी तक के अपने 7 मुकाबलो में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
भारत के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के लिए इस विश्व कप में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सबसे अधिक रन बनाये हैं। रोहित शर्मा ने सात मैचों में तीन शतक की मदद से कुल 440 रन बनाए हैं।
रोहित ने अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की थी, जहाँ उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ही मैच में शतक लगाया था। वह पारी उनके अंदाज के विपरीत खेली गयी पारी थी जहाँ उन्हें अपने रनो के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित अपने पूरे रंग में नज़र आये और बड़े ही आसानी से मैदान के चारो तरफ शॉट्स लगाए थे।
जिस तरह के फॉर्म में रोहित अभी चल रहे हैं, उनसे ये उम्मीद की जा सकती है की वो इस विश्व कप के अंत तक कुछ कीर्तिमान अपने नाम करेंगे:
#1 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
अभी विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 2003 के विश्व कप में 673 रन बनाये थे। तेंदुलकर ने उस विश्व कप में अपने ही कीर्तिमान को तोड़ा था जो उन्होंने 1996 के विश्व कप में 523 रनो के साथ बनाया था।
रोहित ने इस विश्व कप में अब तक 7 मैचों में 440 रन बनाये हैं और उनके पास आगे जाते हुए इस प्रतियोगिता में तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं