World Cup 2019: विश्व कप के 3 बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा 

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

#2 विश्व कप में सर्वाधिक निजी स्कोर का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा 
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की खासियत यह है की वो जब भी शतक बनाते हैं तो बड़ा शतक बनाते हैं। एक बार जब उन्हें अच्छी शुरुआत मिल जाती है तो वो कोशिश करते हैं कि क्रीज़ पर लम्बा वक़्त बिताए।

रोहित दुनिया के एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 3 दोहरे शतक जड़ने का कीर्तिमान दर्ज है। उनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे बड़े निजी स्कोर का कीर्तिमान भी दर्ज है, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में बनाया था। रोहित ने वहां 264 रनो की अविश्वसनीय पारी खेली थी।

अगर विश्व कप की बात करें तो सबसे बड़े निजी स्कोर का कीर्तिमान मार्टिन गप्टिल के नाम है जिन्होंने 2015 के विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 रनो की पारी खेली थी। जिस तरह से इस विश्व कप में रोहित के बल्ले से रन निकल रहे हैं, इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता की वो गप्टिल के विश्व कप में सबसे बड़े निजी स्कोर के कीर्तिमान को तोड़ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma