#3 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड
इस विश्व कप में रोहित ने अपने खेलने के तरीके में थोड़ा सा बदलाव किया है और शुरुआत से ही आक्रामक शॉट नहीं खेलते। वह शुरू में थोड़ा सा वक़्त लेते हैं और एक बार जब उनकी नजरे जम जाती हैं, तब वह अपने शॉट्स खेलते हैं। उनकी ये रणनीति भारत के लिए कारगर साबित हुई है क्योंकि रोहित के पास ये काबिलियत है कि अगर वो धीमी शुरुआत भी करते हैं तो बाद में उसकी भरपाई कर सकते हैं।
रोहित की शुरुआत में वक़्त लेने की ये रणनीति ही है जिसकी वजह से अब तक वो इस विश्व कप में लम्बी पारियां खेल पाए हैं और तीन शतक उनके खाते में हैं। विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा शतक लगाने का कीर्तिमान पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा के नाम है जिन्होंने पिछले विश्व कप में चार शतक लगाए थे। रोहित इस टूर्नामेंट में अगर दो शतक और जड़ते हैं तो वह इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे।