भारतीय टीम के सलामी बल्लेबज रोहित शर्मा विश्व कप में पूरी फॉर्म में हैं। वह अब तक सात मैचों में चार शतक और एक अर्द्धशतक लगाकर 96.97 के औसत से 544 रन बना चुके हैं। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर हैं। उनके खेल की हर कोई तारीफ कर रहा है। भारत के पूर्व क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भी रोहित की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी जानते हैं और उन्हें पता है कि पारी कैसे बनाई जाती है।
आईसीसी के अपने कॉलम में श्रीकांत ने लिखा कि रोहित शर्मा ने किसी एक टूर्नामेंट में चार शतक लगाकर साबित कर दिया है कि वह एक असाधारण बल्लेबाज हैं। उन्होंने विश्वकप में शतक बनाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा की बराबरी कर ली है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की थी।
उन्होंने आगे कहा कि सलामी बल्लेबाज से आप इससे ज्यादा क्या उम्मीद रख सकते हैं। वह हर मैच में भारत को एक शानदार शुरुआत देते हैं। इससे भारत की नींव मजबूत हो जाती है। रोहित जानते हैं कि कब आक्रामक खेलना है और कब शांत रहकर पारी को आगे बढ़ाना है। वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शुरू से ही आक्रामक थे। उनके 104 रन ने भारत को लय प्रदान की थी। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जो शतक जड़ा था, वो इसके विपरीत था। उनकी दोनों ही पारियां अलग थीं लेकिन बहुत अहम थीं।
केएल राहुल के बारे में श्रीकांत ने कहा कि मैं इस युवा खिलाड़ी से भी काफी प्रभावित हूं। उन्होंने अच्छी शुरुआत की। राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 77 रन बनाए और मुझे पूरा भरोसा है कि जल्द ही वह शतक बनाएंगे। उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो रही है। वह शीर्ष क्रम के एक और अहम खिलाड़ी बन रहे हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।