भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में एम एस धोनी (MS Dhoni) रन आउट हो गए थे और इसी वजह से टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा था। संजय बांगर के मुताबिक रन आउट होने के बाद एम एस धोनी काफी ज्यादा निराश थे और ड्रेसिंग रूम में रो रहे थे।
2019 का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल भारतीय फैंस को लंबे समय तक याद रहेगा। इसकी वजह ये है कि ये मैच एम एस धोनी के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच साबित हुआ। एम एस धोनी इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पाए और टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मार्टिन गप्टिल ने अहम मौके पर एम एस धोनी को डायरेक्ट हिट के जरिए रन आउट कर दिया था और इसके साथ ही टीम इंडिया के वर्ल्ड कप का सपना भी टूट गया था। धोनी का वो रन आउट मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ था।
सभी खिलाड़ियों की आंखों में आंसू थे - संजय बांगर
धर्मशाला में इंडिया-न्यूजीलैंड मैच के दौरान संजय बांगर ने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का जिक्र किया और बताया कि उस रन आउट के बाद एम एस धोनी किस तरह से काफी ज्यादा निराश थे। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा,
ये सभी खिलाड़ियों के लिए काफी दिल तोड़ने वाला लम्हा था, क्योंकि भारतीय टीम काफी जबरदस्त क्रिकेट खेल रही थी। लीग मुकाबलों में हम सात मैच जीतकर आ रहे थे और फिर अचानक इस तरह से बाहर हो गए। खिलाड़ी बच्चों की तरह रो रहे थे। एम एस धोनी बच्चों की तरह रो रहे थे। हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत की आंखों में आंसू थे। इस तरह की कहानियां ड्रेसिंग रूम में ही रह जाती हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने धर्मशाला में खेले गए मैच में कीवी टीम को हराया और 20 साल बाद न्यूजीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट में हराने का कारनामा किया।