आईसीसी विश्व कप 2019 का शुभारंभ 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में होना है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में विश्व की श्रेष्ठ दस टीमें हिस्सा लेंगी और विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी इसके लिए सभी देशों ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान भी कर दिया है। विश्व कप के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने एक विज्ञापन जारी किया है जो कि काफी पसंद किया जा रहा है।▫▫ 🏏 🏏 ▫▫ ▫🏏 🏏▫▫🏏 👑 🏏 ▫ ▫🏏 🏏 ▫ ▫▫ 🏏🏏 ▫▫ 🔟 teams, 1⃣ crown, 1⃣ anthem - #CricketKaCrown hum le jayenge! 😍The ICC #CWC19 begins May 30 onwards LIVE on Star Sports - #AreYouIn? pic.twitter.com/BxQt0sLHcy— Star Sports (@StarSportsIndia) May 5, 2019दरअसल यह विज्ञापन हर विश्वकप की भाँति इस बार भी प्रचार का हिस्सा है। स्टार स्पोर्ट्स के इस विज्ञापन में प्रत्येक टीम विश्व कप की ट्रॉफी को अपने पास रखने का प्रयास करती हुई नजर आ रही है। ट्रॉफी की जद्दोजहद के बीच इसमें एक गाने का प्रयोग हुआ है । इस गाने को आगामी विश्व कप का थीम सांग भी कहा जा सकता है। तेजी से चर्चित हो रहे इस गाने के बोल कुछ इस प्रकार से है-तू ख्वाब देखते रह जा,तू ख्वाब देखते रह जा,तू ख्वाब देखते रह जाहम ले जाएंगे ....तू शक्ल देखते रह जा,तू शक्ल देखते रह जा,तू शक्ल देखते रह जाहम ले जाएंगे ....क्राउन क्रिकेट का मैडम जी हम ले जाएंगे!अरे क्राउन क्रिकेट का मैडम जी हम ले जाएंगे।तू हाथ मसल ते रह जा,तू हाथ मसल ते रह जा,तू हाथ मसल ते रह जा,हम ले जाएंगे ....तू खेल बदलते रह जा,तू खेल बदलते रह जा,तू ख्वाब देखते रह जा,तू ख्वाब देखते रह जाहम ले जाएंगे ...क्राउन क्रिकेट का मैडम जी हम ले जाएंगे।गौरतलब है कि 30 मई को विश्व कप का उद्घाटन मैच मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जायेगा। क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं ।