#4. मार्टिन गप्टिल:
32 वर्षीय मार्टिन गप्टिल जितने ही अच्छे सलामी बल्लेबाज हैं उतने ही शानदार फील्डर भी हैं। वो अपने करियर में अब तक 169 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 81 कैच लपके हैं। मार्टिन गप्टिल ने साल 2019 में 10 मैचों में हिस्सा लेते हुए 6 कैच अब तक पकड़ चुके हैं। गप्टिल अपनी शानदार फील्डिंग से मैच का रूख पलट सकते हैं।
#3. रविंद्र जडेजा:
भारतीय टीम के शानदार ऑलराउंडरों में शुमार रविंद्र जडेजा एक बेहतरीन फील्डर हैं। रविंद्र जडेजा डायरेक्ट हिट के लिए जाने जाते हैं जिससे बल्लेबाजों को खतरा और भी बढ़ जाता है। साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से उनके वनडे करियर में बहुत से उतार चढ़ाव आए हैं, लेकिन जब-जब मौका मिला है उन्होंने उसमें अपना शत-प्रतिशत दिया है। रविंद्र जडेजा ने अपने करियर में 161 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 53 कैच लपके हैं। रविंद्र जडेजा इंग्लैंड की पिचों पर जितनी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं उतनी ही अच्छी फील्डिंग भी कर सकते हैं।