#2. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड):
बेन स्टोक्स इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन फील्डरों में शुमार हैं। उन्होंने इस साल आईपीएल में भी केदार जाधव का स्लिप पर एक शानदार कैच लपका था, जिसमें वे सुपरमैन की तरह उड़ते दिखे थे। उन्होंने अब तक 81 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें वे 42 कैच पकड़ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने इस साल 9 मैचों में 4 कैच भी लपके हैं। बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए तुरुप के इक्के हैं जो तीनों विभागों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं।
#1. हार्दिक पांड्या (भारत):
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस समय भारतीय टीम के शानदार क्षेत्ररक्षकों में शुमार है। वे गेंद को पकड़ने के लिए किसी भी तरह से डाइव लगा सकते हैं। वे जितनी अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं उससे कहीं अच्छी फील्डिंग भी करते हैं। उन्होंने इस आईपीएल में भी 11 कैच पकड़े थे। जबकि अपने करियर में खेले 45 मैचों में 19 बार कैच पकड़ चुके हैं। हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए वरदान साबित हो सकते हैं।