ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराकर पांचवीं जीत दर्ज़ की और 11 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाये, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 143 रनों पर ढेर हो गई और उनके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें खत्म हो गई।
आइए जानते हैं भारतीय टीम की इस जीत के बाद किसने क्या कहा:
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने लिखा ' इस वर्ल्ड कप में जो भी भारतीय टीम को हराएगी वही वर्ल्ड कप जीतेगी'।
चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर चुके शिखर धवन ने भी टीम की जीत को लेकर खुशी जताई:
दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट किया ' कहा जाता है कि एक सफल टीम की निशानी होती है कि वो कितनी संतुलित है और खिलाड़ी एक दूसरे को कितना सपोर्ट करते हैं। आज जब लगा कि भारतीय टीम ने 30 रन कम बनाए हैं तो गेंदबाजों ने आगे आकर उस कमी को पूरा किया। बेहतरीन प्रदर्शन सभी खिलाड़ियों द्वारा। शानदार।
पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने ट्वीट किया ' भारतीय टीम ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया। ये टीम काफी खतरनाक लग रही है। आज के मैच की सबसे बढ़िया गेंद मोहम्मद शमी ने की जिस पर उन्होंने शाई होप का विकेट लिया।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने भी टीम को जीत की बधाई दी।
एम एस धोनी के एक शॉट को लेकर भी प्रतिक्रिया देखने को मिली।
एम एस धोनी के बेहतरीन कैच को लेकर भी प्रतिक्रिया आई।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने ट्वीट करके भारतीय टीम को जीत की शुभकामनाएं दीं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं