वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आई है। शुक्रवार को अभ्यास के दौरान ऑल राउंडर विजय शंकर को दाएं कंधे में चोट लगी। इसके बाद वे उसी वक्त मैदान छोड़कर चले गए। शनिवार को भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला अभ्यास मैच भी खेलना है, ऐसे में विजय शंकर की चोट चिंता का विषय हो सकती है।अभ्यास के दौरान खलील अहमद की गेंद को खेलने के प्रयास में विजय शंकर को चोट लगी। हालांकि यह चोट गहरी है या मामूली है, इसके बारे में अधिक जानकरी प्राप्त नहीं हुई है। क्रिकइन्फो के हवाले से इन सभी बातों का जिक्र किया गया है।
भारतीय टीम शनिवार को केनिंग्टन ओवल के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में उतरेगी। विजय शंकर को अम्बाती रायडू की जगह टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था। उन्हें नम्बर चार पर बल्लेबाजी विकल्प के रूप में देखा गया है। ऐसे में उनका टूर्नामेंट में बने रहना टीम इण्डिया के लिए काफी अहम हो जाता है।
इंग्लैंड में विश्वकप के अभ्यास मैच शुक्रवार को ही शुरू हो गए थे। पहले मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को हराया। दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को बड़े अंतर से हराया था। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिचों पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों को भी बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। हालांकि शिखर धवन और रोहित शर्मा इंग्लैंड की परिस्थितियों में सफेद गेंद से बेहतर खेल दिखाने में सक्षम हैं। विराट कोहली भी फॉर्म में हैं, ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को रोकना इतना आसान नहीं होगा। हालांकि कीवी टीम भी अच्छी फॉर्म में चल रही है और उनके पास भी मैच जिताऊ खिलाड़ी है लेकिन इसके लिए टीम को एकजुट होकर प्रदर्शन करने की जरूरत रहेगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।