#1. टिकाऊ बल्लेबाजी करने की क्षमता:
कम गेंदों पर बड़ा स्कोर बनाने की तकनीक किस बल्लेबाज को इंडियन प्रीमियर लीग और टी20 प्रारूप के खेल में तो सफलता दिलवा सकती है, लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट में इससे ज्यादा संयम की जरूरत होती है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ दौरों पर जब भी टीम को एक टिकाऊ खिलाड़ी की जरूरत होती, पंत तभी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा देते थे।
जबकि इसके विपरीत दिनेश कार्तिक पिच पर अधिक समय तक टिके रह सकते हैं और अच्छे रन बना सकते हैं। पिछले कुछ वर्षों में दिनेश कार्तिक सीमित ओवर क्रिकेट में अच्छे बल्लेबाज बन कर उभरे हैं। इसके अलावा उन्होंने पिछले सीजन आईपीएल में भी 500 के लगभग रन बनाए थे और यह दिखा दिया था कि वे किसी भी परिस्थिति में खुद को ढाल सकते हैं। इसके अलावा अगर ऋषभ पंत की बात करें तो वे टी20 प्रारूप के अच्छे बल्लेबाज हैं पर एकदिवसीय क्रिकेट में उन्हें अभी और अनुभव की आवश्यकता है।