क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज 30 मई से होने वाला है। इस बार इसकी मेजबानी इंग्लैंड और वेल्स कर रहे हैं। यह वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी। अंक तालिका में सबसे ऊपर स्थान पाने वाली चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी।
इस बार वर्ल्ड कप में कई अनुभवी और उम्रदराज खिलाड़ी खेल रहे हैं, तो वहीं कई युवा खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिला है। आज हम बात करने जा रहे हैं सभी 10 टीमों में से एक-एक सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों के बारे में जो इस वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं।
#10. मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान)- 18 साल 51 दिन:
अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान इस सदी में जन्में पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। मुजीब उर रहमान ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 28 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 18.80 की औसत से 51 विकेट चटकाए हैं। वनडे मैचों में उनकी इकोनॉमी 3.74 रन प्रति ओवर की रही है, जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/50 है। मुजीब रहमान और राशिद खान की स्पिन जोड़ी अफगानिस्तान के लिए कारगर साबित हो सकती है।
#9. अविश्का फर्नान्डो (श्रीलंका)- 21 साल 43 दिन:
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज अविश्का फर्नान्डो ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी हिस्सा लिया था। अविश्का फर्नान्डो अपने करियर में मात्र 5 वनडे मैचों में ही हिस्सा ले सके हैं, जिसमें उन्होंने 14.48 की औसत से 71 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 29 रन है, जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।