#5. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- 26 साल 10 दिन:
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। कमिंस ने अपने करियर में अब तक 48 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है.जिसमें उन्होंने 26.53 की औसत से 82 विकेट चटकाए हैं। पैट कमिंस का वनडे मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/70 का है।
#4. इश सोढ़ी (न्यूजीलैंड)- 26 साल 119 दिन:
न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर इश सोढ़ी इंग्लैंड की पिचों पर अपना कमाल दिखा सकते हैं। गर्मी के दिनों में इंग्लैंड में सूखी पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित हो सकती है। सोढ़ी ने अपने करियर में 30 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने 35.76 की औसत से 39 विकेट चटकाए हैं।
#3. लुंगी एन्गिडी (दक्षिण अफ्रीका)- 23 साल 50 दिन:
लुंगी एन्गिडी ने बड़े ही कम समय में अपने शानदार गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। एन्गिडी ने अपने क्रिकेट करियर में 18 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने 21.64 की औसत से 38 विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड की पिचों पर वो शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं।