#2. कुलदीप यादव (भारत)- 24 साल 155 दिन:
लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। वे साल 2018 में वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में राशिद खान के बाद दूसरे स्थान पर थे। इस साल भी वे 20 विकेट लेकर ट्रेंट बोल्ट के बाद दूसरे स्थान पर हैं। कुलदीप यादव ने अब तक 44 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.74 की औसत से 87 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 का रहा है।
#1. टॉम करन (इंग्लैंड)- 24 साल 67 दिन:
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर टॉम करन इंग्लैंड की टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। हाल ही में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ बेन फोक्स के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी। टॉम करन अब तक 16 वनडे मैचों में 28.33 की औसत से 27 विकेट चटका चुके हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/35 का रहा है। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 10 पारियों में 37.25 की औसत से 149 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 47* है।