4 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें विश्व कप के अगले संस्करण के लिए तैयार किया जा सकता है

भारतीय अंडर -19 क्रिकेट टीम
भारतीय अंडर -19 क्रिकेट टीम

#1 पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ

भारतीय क्रिकेट में मौजूदा समय में पृथ्वी शॉ को सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली माना जा रहा है। अपनी छोटी सी उम्र में पृथ्वी शॉ ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। पृथ्वी शॉ ने पिछले साल भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जिताया था जहां उन्होंने छह मैचों में 261 रन बनाए थे और टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

आईपीएल के पिछले 2 सीजन में पृथ्वी शॉ ने 130 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं जो यह दिखाता है कि वह किस शैली के बल्लेबाज हैं। पृथ्वी शाह ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक तथा अर्धशतक लगाया है।

भारतीय टीम की मौजूदा स्थिति देखें तो रोहित शर्मा और शिखर धवन का टीम के पास अभी तक विकल्प मौजूद नहीं है। अगले साल टी-20 विश्व कप को देखते हुए टीम प्रबंधन पृथ्वी शॉ को ओपनर के तौर पर आजमा सकता है और आने वाले समय में पृथ्वी शॉ टीम इंडिया के लिए नियमित सदस्य बन सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links