इस वर्ल्ड कप में भारत का सबसे मजबूत पक्ष ये रहा है...पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया को लेकर दी प्रतिक्रिया

भारत के गेंदबाजों ने इस बार डॉमिनेट करके खेला है
भारत के गेंदबाजों ने इस बार डॉमिनेट करके खेला है

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में टीम इंडिया के परफॉर्मेंस को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ल्ड कप में इंडियन टीम ने हर एक डिपार्टमेंट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन गेंदबाजी टीम की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ रही है।

भारतीय टीम का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा है। टीम ने अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं और सभी मैचों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है और सभी टीमों को हराया है। हर एक मुकाबले में भारतीय टीम ने पूरी तरह से डॉमिनेट करके जीता है और विरोधी टीम को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया है। टीम इंडिया को ज्यादा कड़ी चुनौती इस बार नहीं मिली है।

भारत की गेंदबाजी काफी लाजवाब रही है - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा से पूछा गया कि इस वर्ल्ड कप में इंडियन टीम का सबसे मजबूत पक्ष क्या रहा है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,

भारत का सबसे मजबूत पक्ष मैं ये कहुंगा कि उनकी गेंदबाजी रही है। हालांकि तीनों ही पार्ट अपना रोल काफी अच्छी तरह से निभा रहे हैं लेकिन सबसे बेहतरीन काम टीम की गेंदबाजी ने किया है। बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और नीदरलैंड्स के खिलाफ पिछले मैच में 400 प्लस रन बना दिए थे। हमने उनको 350 प्लस रन भी बनाते देखा है। हालांकि टीम की गेंदबाजी काफी ज्यादा जबरदस्त रही है। अचानक आपको लगेगा कि सारे बॉक्स टिक हो गए हैं। भारत बल्लेबाजों का देश है तो हम बैटिंग को ज्यादा सेलिब्रेट कर रहे हैं। हमने कई सारे बेहतरीन बल्लेबाज तैयार किए हैं लेकिन गेंदबाजों ने इस बार काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम की तरफ से इस बार वर्ल्ड कप में सभी गेंदबाजों ने मिलकर विकेट चटकाए हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now