पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड कप 2023 में इंडियन टीम (Indian Cricket Team) की जबरदस्त बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय टीम को अगर देखें तो इस वक्त सारे ही बल्लेबाज काफी फॉर्म में चल रहे हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक ऐसा काफी कम ही देखने को मिलता है कि इतने सारे बल्लेबाज एकसाथ इतने बेहतरीन फॉर्म में हों।
भारतीय टीम के लिए इस वक्त कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज काफी फॉर्म में चल रहे हैं। इन बल्लेबाजों ने अभी तक काफी अच्छी पारियां खेली हैं। पिछले मैच में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए काफी धुआंधार शतक लगाया था।
भारत के सारे ही बल्लेबाज इस वक्त फॉर्म में हैं - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक ऐसा काफी कम ही होता है कि टीम के सारे ही बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में हों। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
भारतीय टीम की बल्लेबाजी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान काफी अच्छी रही है। शुभमन गिल हों या रोहित शर्मा, इसके बाद विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भी काफी बेहतरीन पारियां खेली हैं। ये सभी खिलाड़ी काफी फॉर्म में हैं। ये काफी कम ही देखने को मिलता है कि टॉप-5 के सारे ही बल्लेबाज फॉर्म में हों। पिछली बार जब भारतीय टीम मुंबई में खेली थी तो फिर तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया था।
आपको बता दें कि भारत ने 2023 वर्ल्ड कप में लीग स्टेज का बहुत ही जबरदस्त तरीके से समापन किया। टीम ने अपने सभी नौ मुकाबले जीते और 18 अंक लेकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हालांकि, अब बारी नॉकआउट स्टेज की है और पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ है। न्यूजीलैंड ने ही 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को हराकर बाहर किया था।