भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के फिटनेस को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए 99 प्रतिशत फिट हैं। वहीं आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कोई भी खिलाड़ी किसी भी मुकाबले के लिए 100 प्रतिशत फिट नहीं होता है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक गिल ने जिस तरह से प्रैक्टिस की है, उसे देखकर यही लगता है कि वो इस मुकाबले में खेलेंगे।
वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू की चपेट में आ गए थे, जिसके चलते वह पहले दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। चेन्नई में अपना इलाज करवाने के बाद शुभमन गिल टीम इंडिया के साथ अफगानिस्तान मैच के लिए दिल्ली नहीं गए और उन्होंने उस दौरान अहमदाबाद का रुख किया। शुभमन गिल अब डेंगू बुखार से धीरे-धीरे उबर चुके हैं और इंडिया-पाकिस्तान मुकाबले में उनके खेलने के चांस बढ़ चुके हैं। इसी सन्दर्भ में जब कप्तान रोहित शर्मा से उनके चयन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने एक वाक्य में जवाब देते हुए कहा कि, वह 99% खेलेंगे, बाकी हम देखेंगे।
शुभमन गिल को लेकर आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया
आकाश चोपड़ा के मुताबिक शुभमन गिल इस मुकाबले में जरूर खेलेंगे। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
शुभमन गिल उपलब्ध हैं और ऐसा लगता है कि वो खेलेंगे, क्योंकि उन्होंने काफी ज्यादा प्रैक्टिस की है। वो 99 प्रतिशत फिट हैं और उपलब्ध हैं। मुझे अचानक उस एडवरटाइजिंग की फीलिंग आ गई, जहां कहा जाता है कि 99.9 प्रतिशत कीटाणु मर जाएंगे। कोई भी उस 0.1 प्रतिशत को नहीं मार पाता है। यहां पर भी कुछ वैसा ही है। ईमानदारी से कहूं तो कोई भी ऐसा क्रिकेटर नहीं है जो 100 प्रतिशत फिट हो, क्योंकि सबको कुछ ना कुछ दिक्कत जरूर होती है।