भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिस तरह से अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में जबरदस्त बल्लेबाजी की है, उसको लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रोहित शर्मा की काफी तारीफ की है। एबी डीविलियर्स के मुताबिक रोहित शर्मा शुरु में आकर काफी धुआंधार बल्लेबाजी करते हैं और वो चाहते हैं कि गेंदबाज उन्हें सम्मान दें।
रोहित शर्मा इस वक्त काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से कई अच्छी पारियां देखने को मिल रही हैं। रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 40 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 48 रन बनाए थे। इससे पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।
रोहित शर्मा काफी धुआंधार शुरुआत देते हैं - एबी डीविलियर्स
रोहित शर्मा की बल्लेबाजी से एबी डीविलियर्स काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
रोहित शर्मा भारतीय टीम को काफी अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। वो काफी जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनके पास छक्के लगाने की जो काबिलियत है, उससे पता चलता है कि वो कितने बड़े बल्लेबाज हैं। गेंदबाजों को उन्हें सम्मान देना पड़ता है। विरोधी टीमों के लिए बचे हुए मैच में वो काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भी रोहित शर्मा की काफी तारीफ की थी। उन्होंने कहा था,
मुझे नहीं लगता है कि रोहित शर्मा इस माइंडसेट के साथ मैदान में आते हैं कि उन्हें गेंदबाजों पर अटैक करना है। वो काफी अच्छे लय में हैं। वो काफी जबरदस्त प्लेयर रहे हैं और उन्हें पता है कि पारी को कैसे बनाया जाता है। जब एक बार वो कुछ चौके-छक्के लगा देते हैं तो फिर उन्हें पता है कि गेंदबाजों पर कैसे दबाव बनाना है।