भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगर बात करें तो एक कप्तान के तौर पर वो काफी सफल रहे हैं। आईपीएल और इंडियन टीम में जिस तरह से उन्होंने कप्तानी की है, उसकी काफी तारीफ हुई है। वहीं पूर्व क्रिकेटर अमोल मजूमदार ने रोहित शर्मा की कप्तानी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा कप्तानी से पहले किन तीन चीजों पर खास ध्यान देते हैं।
रोहित शर्मा की अगर बात करें तो इंडियन टीम को अपनी कप्तानी में वो दो बार एशिया कप का टाइटल जिता चुके हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इसके अलावा वो अपनी कप्तानी में पांच आईपीएल टाइटल भी जीत चुके हैं।
रोहित शर्मा जबरदस्त प्लानिंग के साथ उतरते हैं - अमोल मजूमदार
अमोल मजूमदार के मुताबिक रोहित शर्मा काफी प्लानिंग के साथ मैदान में उतरते हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
मैं रोहित शर्मा के कप्तानी के बारे में तीन चीजों को हाईलाइट करना चाहता हूं। पहली चीज तो ये कि रोहित शर्मा डाटा और आंकड़ों को काफी महत्व देते हैं। उनका मानना है कि हर एक खिलाड़ी के बारे में जानना काफी जरूरी है और ये उनकी प्लानिंग का अहम हिस्सा होता है। दूसरी चीज ये कि वो चीजों को काफी सिंपल रखते हैं। इसके अलावा वो टीम का माहौल काफी शांत और ठंडा रखते हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जब भारतीय टीम 192 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी तो फिर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने काफी तेज शुरुआत दी। शुभमन गिल तो 16 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन कप्तान रोहित शर्मा एक छोर पर टिके रहे और काफी तेज बल्लेबाजी की। उन्होंने 63 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 86 रनों की जबरदस्त पारी खेली।