World Cup 2023 के खास मेहमानों की लिस्ट में शामिल हुए साउथ के सुपरस्टार, BCCI ने दिया गोल्डन टिकट

(Photo Courtesy: BCCI Twitter)
(Photo Courtesy: BCCI Twitter)

भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की तैयारियां अब अपने आखिरी मोड़ पर हैं। इस टूर्नामेंट के लिए फैंस का उत्साह भी अपने चरम पर है। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी खास पहल करते हुए भारत के दिग्गज सितारों को गोल्डन टिकट दे रही है। अब तक यह टिकट बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को दिया जा चुका है। अब इस लिस्ट में साउथ के दिग्गज अभिनेता सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) का भी नाम जुड़ गया है।

जय शाह ने रजनीकांत को दिया टिकट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में बीसीसीआई के सचिव जय शाह सुपरस्टार रजनीकांत को गोल्डन टिकट देते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने खास कैप्शन भी लिखा है।

बीसीसीआई ने लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के माननीय सचिव जय शाह ने श्री रजनीकांत को गोल्डन टिकट देकर सम्मानित किया। इस महान अभिनेता ने करोड़ों फैंस की धड़कन पर अमिट छाप छोड़ी है।’

फैंस भी रजनीकांत को गोल्डन टिकट मिलने पर काफी खुश हैं और उन्होंने बीसीसीआई की इस पहल को शानदार बताया है।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम शानदार लय में है। टीम ने हाल ही में एशिया कप पर 8वीं बार अपना कब्जा जमाया। वहीं अब उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भी भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही टीम इंडिया को वर्ल्ड कप का पहला मैच 8 अक्टूबर को खेलना है। ऐसे में वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले से पूर्व भारत और ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now