वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के जबरदस्त परफॉर्मेंस को लेकर पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया इसलिए इतना जबरदस्त खेल दिखा पा रही है, क्योंकि प्लेयर्स के अंदर से फेल होने का डर चला गया है। दीप दासगुप्ता के मुताबिक जिस तरह से रोहित शर्मा ने अभी तक बल्लेबाजी की है, उसे देखकर यही लगता है कि प्लेयर्स के ऊपर कोई दबाव नहीं है।
भारतीय टीम की अगर बात करें तो अभी तक टीम ने तीन मुकाबले जीते हैं। कप्तान रोहित शर्मा का काफी बड़ा योगदान इन मैचों में रहा है। वो पहले मुकाबले में तो जीरो पर आउट हो गए थे लेकिन उसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ जबरदस्त शतक लगाया और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी बेहतरीन पारी खेली।
खिलाड़ियों के अंदर अब असफल होने का डर नहीं है - दीप दासगुप्ता
दीप दासगुप्ता के मुताबिक रोहित शर्मा की अटैकिंग बल्लेबाजी ने प्लेयर्स के ऊपर से सारा दबाव हटा दिया है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
भारतीय टीम बेखौफ होकर खेल रही है। मैं ईमानदारी से कह रहा हूं कि टूर्नामेंट से पहले मैंने कहा था कि भारतीय टीम पूरी तरह से फेवरिट है लेकिन मुझे एक ही चिंता थी कि कहीं प्लेयर्स के अंदर फेल होने का डर ना हो। खिलाड़ियों के अंदर ये सोच ना आ जाए कि अगर मैंने रन नहीं बनाया तो क्या होगा ? हमने ये चीज टी20 वर्ल्ड कप के दौरान देखी थी। हमने ये डर पहले देखा है। हालांकि जिस तरह से रोहित शर्मा ने कप्तानी की है और उनकी बल्लेबाजी जिस तरह की रही है वो चीज टीम के अंदर से निकल गई है। मुझे तो कम से कम यही लग रहा है। खिलाड़ी अब जाकर मैदान में अपने आपको एक्सप्रेस कर रहे हैं। भले ही भारत आगे जाकर एक मैच हार भी जाए लेकिन उससे उनके खेलने के तरीके में बदलाव नहीं होगा।