भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) भले ही वर्ल्ड कप में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हों लेकिन पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता का मानना है कि गिल के पास अभी भी काफी रन बनाने का मौका है। दीप दासगुप्ता के मुताबिक शुभमन गिल अभी भी इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।
वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू की चपेट में आ गए थे, जिसके चलते वह पहले दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मौका मिला था जिसमें उन्होंने चार चौके की मदद से 16 रन बनाए थे। अब एक बार फिर शुभमन गिल बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलने के लिए तैयार हैं।
शुभमन गिल पूरी तरह से फिट होने पर कमाल कर सकते हैं - दीप दासगुप्ता
दीप दासगुप्ता के मुताबिक शुभमन गिल के पास इतनी क्षमता है कि वो अभी भी बाकी बल्लेबाजों से आगे निकल सकते हैं। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,
वर्ल्ड कप के आगाज से पहले मेरा ये मानना था कि ये टूर्नामेंट शुभमन गिल का हो सकता है। दुर्भाग्य से वो पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए और तीसरे मैच में मुझे लगा नहीं कि वो पूरी तरह से फिट हैं। हालांकि अगर वो पूरी तरह से फिट हैं तो फिर ये बहुत बड़ी खुशखबरी है। जैसा मैंने पहले भी कहा था कि ये वर्ल्ड कप शुभमन गिल का हो सकता है और मैं उस पर अभी भी बरकरार हूं।
आपको बता दें कि इससे पहले मोहम्मद कैफ ने भी शुभमन गिल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच का जिक्र करते हुए कहा था कि शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ आवश्यकता से अधिक आक्रामक थे। अगर वो थोड़ा टाइम लेकर खेलते तो बड़ी पारी खेल सकते थे।