नीदरलैंड्स के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के मुकाबले में जिस तरह से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने धुआंधार बल्लेबाजी की, उसको लेकर दिनेश कार्तिक ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने इस वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर को पूरी तरह से सपोर्ट किया है और ये काफी अच्छी बात है।
श्रेयस अय्यर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में जबरदस्त शतकीय पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 94 गेंद पर 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 128 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा केएल राहुल ने भी 64 गेंद पर 102 रन बनाए।
श्रेयस अय्यर बिल्कुल भी दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं - दिनेश कार्तिक
श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा है लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगातार मौका दिया गया। उन्होंने शतक लगाकर टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को सही भी साबित किया। दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान इसको लेकर कहा,
श्रेयस अय्यर ने मैदान के अंदर और मैदान के बाहर पूरी तरह से एक क्लैरिटी दिखाई है। उन्होंने कहा कि शॉर्ट बॉल से उन्हें कोई चिंता नहीं होने वाली है। अय्यर ने काफी खूबसूरती के साथ खेला और उनके बल्ले से काफी बेहतरीन आवाज निकल रही थी। ये पिच स्लो थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गैप में खेला और एक अटैकिंग माइंडसेट अपनाया। उन्होंने अपनी पारी को अच्छी तरह से पेस किया। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने उन्हें सपोर्ट भी किया। जब आपको पता होता है कि टीम में आपकी जगह पर कोई खतरा नहीं है तो फिर आपका बेहतर परफॉर्मेंस निकलकर सामने आता है। आप पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हो जाते हैं। मुझे इस बात की काफी खुशी है कि अय्यर को राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा काफी ज्यादा सपोर्ट कर रहे हैं। इसकी वजह से वो अपने आपको एक्सप्रेस कर पा रहे हैं।